5-स्टार वाला दुर्गा पूजा पंडाल | Uncut
ABP News Bureau | 13 Oct 2021 08:02 PM (IST)
दुर्गा पूजा पंडाल तो आपने बहुत देखे होंगे और वहां पर बंगाली खाना भी खाया होगा लेकिन इस बार हम पहुंचे नई दिल्ली के ओखला में मौजूद क्राउन प्लाजा के एकमात्र 5-स्टार दुर्गा पूजा पंडाल में, जहां चल रहा है दुर्गा पूजा स्पेशल पंडाल. यहां पर आपको मिलेगी बंगाल की लुची, खिचड़ी, इलिश शोरशे और कई सारे खाने की चीजें. सिर्फ इतना ही नहीं आपको यहां वेज और नॉन-वेज दोनों तरह का जायकेदार खाना मिलेगा. इस वीडियो में अनकट से सान्या और अभिषेक आपको बता रहें है कि कैसे है यहां का माहौल.