Ramleela : UP के Ballia की रामलीला अपने संवाद की वजह से है खास, पीढ़ियों से चली आ रही है परंपरा
ABP Live | 04 Oct 2022 10:44 PM (IST)
यूं तो देश में रामलीलाओं की एक समृद्ध परंपरा है. लेकिन उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के टुटुवारी गांव के लोगों ने रामलीला को विरासत की तरह सहेज रखा है. रामचरितमानस और राधेश्याम रामायण के साथ ही वसुनायक जैसे आउट ऑफ प्रिंट हो चुके रामायण के छंदों के जरिए इस रामलीला का आयोजन पिछले सात दशक से होता आ रहा है. तमाम दुश्वारियों के बावजूद एक छोटे से गांव में 70 साल से रामलीला का आयोजन अपने आप में क्यों खास है और आखिर कैसे शुरू हुई थी बलिया के इस छोटे से गांव में रामलीला, जानने के लिए देखिए #AvinashRai ये रिपोर्ट.