बिना ओवन के कैसे बनाए समोसा?
ABP News Bureau | 29 Sep 2021 08:19 PM (IST)
चाय के साथ समोसे खाने के शौक़ीन तो बहुत से लोग हैं. कुछ लोग इसे खट्टी मीठी चटनी के साथ खाना पसंद करते हैं. मगर ज़्यादातर लोग इसके तेल में तले होने की वजह से इसको सेहत के लिए बुरा मानते हैं. अगर आप भी इसी वजह से समोसा नहीं खा पाते हैं तो आपके लिए ये है बेक्ड समोसे की रेसिपी जिसे बनाया है व्लॉगर अमन सिंघल ने. देखिये पूरा वीडियो.