WWE एलिमिनेशन चैंबर | Miz ने पलट दी रेसलमेनिया की तस्वीर | Uncut
एबीपी न्यूज़ | 22 Feb 2021 05:19 PM (IST)
WWE के साल 2021 की दूसरी पीपीवी एलिमिनेशन चैंबर काफी शानदार रही. एलिमिनेशन चैंबर में दो नए चैंपियन बने और ऐसा काफी कुछ हुआ, जिसकी उम्मीद किसी भी WWE फैन ने नहीं की थी। मिज़ अब WWE चैंपियन बन गए हैं. उन्होंने ड्रियू मैकइन्टायर पर अपने "मनी इन दा बैंक" कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन किया और सबको चौंकाते हुए रेसलमेनिया की तस्वीर बदल दी. मैट रिडल ने भी अपने WWE करियर की पहली बेल्ट जीत ली है. रिडल ने जॉन मॉरिसन को पिन करके, लैशली से US चैंपियनशिप छीन ली. इसके अलावा रोमन रेंस को भी मिल गया है रेसलमेनिया के लिए एज की तरफ से चैलेंज. WWE एलिमिनेशन चैंबर के सभी रिजल्ट और अपडेट, बता रहे हैं चयन रस्तोगी.