किसानों के आंदोलन पर सवाल क्यों?| ABP Uncut
ABP News Bureau | 30 Nov 2020 08:30 PM (IST)
कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों को दिल्ली के बुराड़ी में मौजूद निरंकारी ग्राउंड में प्रदर्शन करने की इजाजत दी गई है. लेकिन किसानों का एक गुट सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर ही डेरा डाले हुए है. ऐसे में हमने इस वीडियो में भारत के प्रदर्शनों के इतिहास को बताने की कोशिश की है. क्या विरोध प्रदर्शन करना होता है राष्ट्र विरोधी? छात्र आंदोलनों और आपातकाल के विरोध में बड़े-बड़े आंदोलनों के गवाह रहे इस कृषि प्रधान देश में किसान बिल के विरोध में जुटे किसानों पर लाठी चलाना या आंसू गैस का इस्तेमाल कितना सही है, देखिए इस स्पेशल वीडियो में.