#YogaWithRamdev: वो तीन तरीके, जिन्हें इस्तेमाल करने से खत्म हो जाएगा माइग्रेन का दर्द।ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 21 Jun 2020 01:55 AM (IST)
महिलाओं में माइग्रेन का दर्द एक आम समस्या है. इसको ठीक करने के लिए अनुलोम-विलोम तो उपाय है ही, साथ में एक्युप्रेशर भी एक दवा है. शरीर के कुछ अंगों पर थोड़ा सा दवाब डालकर हम माइग्रेन को कम या खत्म कर सकते हैं. ये दवाब कहां डालने हैं और कैसे माइग्रेन की समस्या को खत्म किया जा सकता है, बता रहे हैं योग गुरु बाबा रामदेव.