'त्रिभंगा' की निर्देशक रेणुका शहाणे से जानिए बॉलीवुड में क्यों नहीं आना चाहते थे शाहरुख खान? | Uncut
एबीपी न्यूज़ | 19 Jan 2021 01:51 PM (IST)
नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई निर्देशक रेणुका शहाणे द्वारा निर्देशित फिल्म त्रिभंगा. इस फिल्म में काजोल, मिथिला पालकर, तन्वी आजमी, कुणाल रॉय कपूर, वैभव तत्ववादी जैसे सितारे नजर आ रहे हैं. ऐसे में रेणुका शहाणे से फिल्म समीक्षक मंयक शेखर ने की है खास बातचीत. इस बातचीत में रेणुका ने शाहरुख खान से जुड़े कई मजेदार किस्से साझा किया है तो वहीं सलमान खान से जुड़ी बातें भी साझा की. साथ ही साथ पति आशुतोष राणा और उनके हिंदी के किस्से भी शेयर किया है. देखिए मंयक शेखर के साथ रेणुका शहाणे की ये खास बातचीत.