इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी कंगना रनौत, 1 फरवरी से खुलेंगे 100% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल | Uncut
एबीपी न्यूज़ | 31 Jan 2021 10:25 PM (IST)
अपने पॉलिटिकल कॉमेंट्स की वजह से चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत जल्द ही इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी. कुछ वक्त पहले कंगना ने बताया था कि वो थलाइवी फिल्म में जयललिता के रोल में नजर आने वाली हैं. इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. अब कंगना इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. कंगना रनौत ने हाल ही में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर नाथूराम गोडसे को लेकर ट्वीट किया था जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इसके अलावा 1 फरवरी से से देशभर में 100% कैपेसिटी के साथ सिनेमा हॉल खोलने की परमिशन भी दे दी गई है.