Kabita's Kitchen: जानिए कैसे बनते हैं गणपति के फेवरेट मोदक और क्या है इनकी खासियत?
ABP News Bureau | 26 Aug 2020 02:09 PM (IST)
इस गणपति एबीपी अनकट ने देश के बड़े यूट्यूबर्स के साथ मिलकर आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बहुत खास चीजें.इस वीडियो में कबिता सिंह से जानिए गणपति के फेवरेट मोदक कैसे बनाएं.मोदक तो हर कोई बनाता है लेकिन ये मोदक गणपति के फेवरेट हैं और उन्हें काफी पसंद हैं और इन्हें बनाने का तरीका भी खास है तो वीडियो देखकर सीखिए और फिर बनाकर गणपति को प्रसन्न कीजिए