कैसे बन सकते हैं आप शाहरुख खान के मेहमान, आमिर-सलमान और शाहरुख का 'भाईचारा' ? l ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 21 Nov 2020 07:10 PM (IST)
वैलेंटाइन डे पर शाहरुख खान के घर में रहने की आपकी मन्नत पूरी हो सकती है. जी हां, शाहरुख खान ने अपने फैंस के लिए एक मौका दिया है जिसमें आप उनके दिल्ली वाले घर में रह सकते हैं. तो वहीं सुशांत सिंह राजपूत की वजह से #Boycott ट्रेंड में फंस गए हैं रणवीर सिंह और आमिर खान की लाल सिंह चढ्ढा में फिर साथ नजर आ सकते हैं बॉलीवुड के करन अर्जुन - शाहरुख और सलमान. वीडियो में इन सभी खबरों के बारे में विस्तार से जानिए.