Diljit Dosanjh के 'Fans' ने Kangana Ranaut को दी चेतावनी! l Uncut
एबीपी न्यूज़ | 12 Dec 2020 06:21 PM (IST)
दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत की हाल ही में ट्विटर पर किसान आंदोलन को लेकर लड़ाई हो गई थी. दोनों के बीच बात बिगड़ी और गाली-गलौज तक की नौबत आ गई थी. ऐसे में जरा सोचिए अगर कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ के 'फैंस' आपस में लड़ जाएं और एक दूसरे को क्या जवाब देंगे. वीडियो में देखिए कैसे एक दूसरे को जवाब देते फिर रहे हैं कंगना और दिलजीत के 'फैंस' !