गणेश उत्सव में अपने गणपति के लिए हर रोज बनाइए नई रंगोली, आजमाइए ये खास रंगोली टिप्स| ABP अनकट
एबीपी न्यूज़ | 24 Aug 2020 08:18 PM (IST)
पूरे देश में गणेशोत्व शुरू हो चुका है और लोग अपने-अपने घरों में गणपति की मूर्ति स्थापित कर चुके हैं. हर रोज गणपति के पूजा-पाठ के दौरान आप नई-नई रंगोली बनाकर गणेशजी को खुश कर सकते हैं. और इसके लिए एबीपी अनकट आपके लिए लेकर आया है देशभर के यूट्यूबर्स के खास ट्रिक्स. आज के इस वीडियो में यूट्यूबर झरना और खुशबू आपके लिए लेकर आई हैं गणपति स्पेशल रंगोली ट्रिक्स.