Vijender Chauhan Sir on Uncut: जानिए किन लोगों को नहीं देना चाहिए UPSC Exam?
अविनाश राय | 04 Sep 2023 03:23 PM (IST)
इस हफ्ते अनकट स्टू़डियो में मेहमान बनकर आए मशहूर शिक्षक और देश की सर्वोच्च परीक्षा यूपीएससी के मॉक इंटरव्यू करने वाले विजेंद्र चौहान सर. यूपीएससी की तैयारी करने वाले और यूपीएससी की तैयारी कर रहे हर एक परीक्षार्थी के मन में जितने भी सवाल हो सकते हैं, उन सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश की है विजेंद्र चौहान सर ने. यूपीएससी किसको करनी चाहिए, किसको नहीं करनी चाहिए, कब करनी चाहिए, कितने घंटे पढ़ना चाहिए, इंटरव्यू में क्या पूछा जाता है, जैसे अनगिनत सवाल हैं जो किसी भी परीक्षार्थी के मन में आते हैं. उन सभी सवालों के जवाब मिलेंगे आपको अविनाश राय के साथ हुई विजेंद्र चौहान सर की इस लंबी बातचीत में.