Uncut Studio: Panchayat के Faisal Malik Alias 'Prahlad Cha' कैसे बने Actor, सुनिए Untold Stories |
ABP News Bureau | 18 Jul 2022 02:50 PM (IST)
अनकट लेकर आया है नया शो जिसका नाम है अनकट स्टूडियो. इस शो में अलग-अलग फील्ड की अलग-अलग शख्सियतें अपनी कहानियां सुनाती नजर आएंगी. इस पहले एपिसोड में हिस्सा लेने पहुंचे हैं वेब सीरीज पंचायत के डिप्टी प्रधान प्रह्लाद चा यानि फैसल मलिक. अनकट पर पहुंचे फैसल मलिक ने बताया कैसे मिली थी उन्हें फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर. पंचायत में कैसे मिला था मौका. एक्टर ना होते तो क्या करते फैसल मलिक. पंचायत के बाद कितनी बदली फैसल मलिक की जिंदगी. ऐसे ही कई अनसुने किस्से और कहानियां सुना रहे हैं फैसल मलिक.