India के Present-Past-Future की कहानी है The Light At The End Of The World| Siddhartha Deb| Westland
अविनाश राय | 09 Oct 2023 04:52 PM (IST)
भारत के वर्तमान, इतिहास की कुछ सच्ची घटनाओं और इनसे जुड़कर होने वाली भविष्य की संभावित घटनाओं को लेकर प्रख्यात लेखक और वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ देब ने एक उपन्यास लिखा है, जिसका नाम है The Light At The End Of The World. सच्ची घटनाओं को काल्पनिक चरित्रों के जरिए किताब में उकेरकर सिद्धार्थ देब ने वो कहने का साहस दिखाया है, जिसे बतौर पत्रकार किसी इतिहास की किताब की तरह या फिर किसी अखबार में छपने वाली घटना की तरह लिखने में अलग तरह का खतरा मोल लेना होता है. बिना ऐसा खतरा मोल लिए ही सिद्धार्थ देब ने अपने इस उपन्यास के चरित्रों के जरिए वो सब कह दिया है, जो लोग कहना चाहते थे. तो वेस्टलैंड प्रकाशन से प्रकाशित इस किताब पर सिद्धार्थ देब के साथ चर्चा की है अविनाश राय ने. देखिए ये खास वीडियो.