दिल गलती कर बैठा है, क्यों है ये गाना ट्रेंडिंग | Uncut
ABP News Bureau | 29 Sep 2021 09:06 PM (IST)
टी सीरीज का गाना "दिल गलती कर बैठा है" यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. जुबिन नौटियाल ने इस गाने को गाया है. ये गाना मरहूम नुसरत फ़तेह अली खान कि क़व्वाली का रीमेक है. लेकिन ये पहली बार नहीं कि टी सीरीज या जुबिन ने मिल कर कोई गाना रीमेक किया हो. कैसा है ये गाना और कैसा है इसका वीडियो ? क्या हासिल होता है गानों के रीमेक से, बता रहे हैं अभिषेक मनचंदा.