Shamshera Box Office Collection: क्यों Cancel हो रहे हैं Ranbir Kapoor की फ़िल्म के shows ? | Uncut
ABP News Bureau | 25 Jul 2022 02:04 PM (IST)
रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म शमशेरा (Shamshera) रिलीज हो चुकी है. रणबीर कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म को फैंस के अच्छे रिव्यू भी भी मिल रहे हैं. फिर क्या वजह है जो फिल्म अपने ओपनिंग डे पर अच्छा कलेक्शन नहीं कर पाई?. आइये जानते हैं कि दूसरे दिन शमशेरा ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है.