सनक ट्रेलर रिव्यू | Uncut
ABP News Bureau | 05 Oct 2021 09:43 PM (IST)
विद्युत जामवाल की नई फिल्म सनक का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. साथ में चंदन रॉय सान्याल भी हैं नेगेटिव किरदार में. एक बार फिर विद्युत के एक्शन और स्टंट आपको चौंकाते हैं. फिर से बहुत से बदमाशों से अकेले लड़ते नज़र आते हैं. क्या कुछ अलग होगा इस फिल्म में? कैसा है इस फिल्म का ट्रेलर, रिव्यू कर रहे हैं अभिषेक.