Ritu Maheshwari-Mayur Maheshwari: कौन से X-Factor ने बना दिया IAS?
ABP News Bureau | 26 Jun 2022 05:29 PM (IST)
अनकट (Uncut) लेकर आया है एक नई सीरीज जिसका नाम है ऑफिसर्स ऑन ड्यूटी (Officers On Duty With Pankaj Jha) . इस सीरीज में राजनीतिक संपादक पंकज झा (Pankaj Jha) कर रहे हैं देश के मशहूर आईएएस-आईपीएस (IAS- IPS Officers on Uncut) अफसरों से बातचीत. सीरीज के दूसरे एपिसोड में पंकज झा ने बातचीत की है नोएडा की सीईओ ऋतु माहेश्वरी ( Ritu Maheshwari) और UPSIDA के सीईओ मयुर माहेश्वरी (Mayur Maheshwari) से. इस एपिसोड में जानिए कैसे आईएएस बने ऋतु औऱ मयुर माहेश्वरी. यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए क्या है मयुर और ऋतु की सलाह. ऐसे ही कई जरूरी सवालों का जवाब दे रहे हैं मयुर और ऋतु इस वीडियो में.