Liger Trailer Review: Vijay Deverakonda और Ramya Krishnan की फ़िल्म में Ananya Pandey कर रही है ?
ABP News Bureau | 21 Jul 2022 09:24 PM (IST)
लाइगर (#Liger) से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. वहीं अनन्या पांडे का ये साउथ डेब्यू होने वाला है. लाइगर पैन इंडिया मूवी है जिसकी अनाउंसमेंट साल 2019 में की गई थी. इस फिल्म में अमेरिकी बॉक्सर माइक टाइसन भी नजर आने वाले हैं. लाइगर को साउथ के जाने माने डायरेक्टर पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है. Vijay Deverakonda और Ramya Krishnan की फ़िल्म में Ananya Pandey कर रही है, जानने के लिए देखें ये वीडियो.