Film Industry में Nepotism पर क्या बोले Rangbaaz Vineet Singh | Anurag Kashyap को क्यों कहा शुक्रिया
ABP News Bureau | 21 Aug 2022 09:55 PM (IST)
Vineet Singh Interview: Bollywood अभिनेता विनीत सिंह Zee5 पर Rangbaaz Series के ज़रिए वापसी कर रहे हैं, इसी दौरान विनीत सिंह की मुलाकात हुई Uncut Studio में चयन रस्तोगी के साथ जहां सीरीज़ से लेकर उनकी लाइफ और बॉलिवुड के बारे में खुलकर चर्चा हुई. इसी दौरान विनीत सिंह Film Industry में Nepotism को लेकर पर भी अपनी राय रखी और साथ ही Film Director Anurag Kashyap को भी शुक्रिया कहा. विनीत सिंह की लाइफ से जुड़े मज़ेदार किस्से जानने के लिए Uncut पर देखिए ये इंटरव्यू.