मिलिए Manike Mage Hithe गाने वाली Yohani से | Uncut
ABP News Bureau | 30 Sep 2021 06:52 PM (IST)
सोशल मीडिया पर इन दिनों मनिके मगे हिथे गाना वायरल हो रखा है. भले ही ये गाना हमारी समझ में नहीं आ रहा हो, मगर हर कोई इस गाने पर डांस कर रहा है. इस गाने को श्रीलंका की गायिका, रैपर योहानी ने गाया है. देखिए योहानी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू जहां उन्होंने बात की है अपने आने वाले नए गाने और बॉलीवुड डेब्यू गाने के बारे में.