Bhupesh Baghel Interview | आम जनता की जेब में पैसा कैसे जाए | Ideas Of India Uncut
ABP Live | 21 Apr 2022 12:55 PM (IST)
Ideas of India में Uncut से मुखातिब हुई छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल. उन्होंने Uncut के उन सवालों का जवाब दिया जो शायद ही नेताओं से पूछे जाते हैं. जैसे में एक सवाल के जावब में उन्होंने कहा कि सबसे ज़रूर बात ये है कि जनता की जेब में पैसा जाना चाहिए. उन्होंने Uncut के बाकी सवालों के जवाब में क्या कहा जानने के लिए देखें ये वीडियो