Suhani Shah Interview:Social Media Influencers | पढ़ाई में 0, कमाई में Hero
Sanya Hussain | 06 Oct 2022 04:32 PM (IST)
हर हफ्ते Socialise पर हम मिलते हैं एक सोशल मीडिया स्टार (Social Media Star) से. इस हफ्ते अनकट के स्टूडियो आयी सुहानी शाह (Suhani Shah) और बताया कैसे Class 1 के बाद School ना जाने के बाद भी Suhani ने बनाया अपना नाम और कैसे बानी Mind Reader. सुनिए Suhani और Sanya की मज़ेदार बातचीत.