Socialise With Vipin Katyal: Chamkila के Rival Singer 'Jagjeet Phatta' ने सुनाई चमकीला की कहानी
ABPLIVE | 25 Apr 2024 04:04 PM (IST)
Socialise With Vipin Katyal: इस हफ्ते सोशलाइज शो पर मेहमान बनकर पहुंचें अभिनेता विपिन कत्याल. हाल ही में नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म चमकीला में वो दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आ रहे हैं. जानिए कैसे शुरू हुआ था विपिन कत्याल का फिल्मी सफर. किस फिल्म से मिला था उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक. इम्तियाज के साथ काम करने का कैसा रहा अनुभव. बॉलीवुड और ओटीटी पर क्या बोले विपिन कत्याल. चमकीला के सेट पर कैसे होती थी मस्ती. चमकीला से जुड़े अनसुने किस्से बता रहे हैं विपिन कत्याल. बॉलीवुड में न्यू कमर्स को विपिन ने दी क्या खास सलाह. ऐसे ही कई और जरूरी और मजेदार सवालों का जवाब जानने के लिए देखिए निहारिका शर्मा के साथ विपित कत्याल की ये खास बातचीत.