Chote Miyan Interview: Abhishek Bachchan के साथ Jail में शूट करने का experience! | Dasvi | Socialise
Sanya Hussain | 06 Oct 2022 07:25 PM (IST)
सोशल मीडिया पर एक नाम काफी चर्चा में है. वो नाम है अरुण कुशवाहा यानि छोटे मियां का. सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले छोटे मियां कैसे बने सोशल मीडिया स्टार. अभिषेक बच्चन की दसवीं फिल्म में कैसे मिला रोल. सोशल मीडिया स्टार बनने से पहले क्या करते थे छोटे मियां. JNU से क्या है छोटे मियां का कनेक्शन. किस क्रिएटर को हॉट मानते हैं छोटे मियां और किस क्रिएटर ने दुखाया है छोटे मियां का दिल. ऐसे ही कई अनसुने सवालों का जवाब अनकट के सोशलाइज के इस एपिसोड में दे रहे हैं अरुण कुशवाहा. देखिये सान्या हुसैन (Sanya Hussain) से उनकी ये ख़ास बातचीत सिर्फ Uncut पर.