Rajya Sabha List में Dimple Yadav की जगह Jayant Chaudhary का नाम कैसे जुड़ा, वजह Akhilesh की दोस्ती?
ABP News Bureau | 26 May 2022 09:26 PM (IST)
अब ये साफ हो गया है कि समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा के लिए डिंपल यादव उम्मीदवार नहीं होंगी, बल्कि समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल के मुखिय जयंत चौधरी को राज्यसभा भेजने में मदद करेगी. इससे पहले लगभग तय माना जा रहा था कि कपिल सिब्बल के अलावा जावेद अली खान और डिंपल यादव ही सपा के राज्यसभा उम्मीदवार होंगे. लेकिन ऐन वक्त पर समाजवादी पार्टी की ओर से ये बताया गया कि जयंत चौधरी रालोद के टिकट पर राज्यसभा जा रहे हैं और समाजवादी पार्टी उनका समर्थन कर रही है. तो आखिर ऐसा क्या हुआ कि सपा को डिंपल की बजाय जयंत चौधरी को चुनना पड़ा और कैसे राज्यसभा के लिए जयंत का टिकट पक्का हुआ, पर्दे के पीछे की कहानी बता रहे हैं राजनीतिक संपादक पंकज झा.