Mumbai में Nariman point से Versova तक बनेगा Coastal Road, Supreme Cort ने दिया आदेश। ABP Uncut
ABP News Bureau | 18 Dec 2019 06:31 PM (IST)
मुम्बई की कोस्टल रोड परियोजना को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिल गई है. क्या है ये कोस्टल रोड परियोजना, मुंबई के लिए ये क्यों हैं ज़रूरी और इसके बनाने में ऐसी कौन सी दिक्कत थी कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया था, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता मृत्युंजय सिंह.