देखिए 5 लोगों को फांसी देने वाले पवन जल्लाद का Interview | ABP Uncut
ABP News Bureau | 18 Dec 2019 02:11 PM (IST)
निर्भया के दोषियों की दया याचिका Supreme Court ने खारिज कर दी है. ऐसे में उनका death warrant कभी भी आ सकता है और उन्हे कभी भी फांसी दी जा सकती है. हो सकता है कि इसके लिए मेरठ के जल्लाद पवन को तिहाड़ जेल बुलाया जाए.
देखिए पवन का Interview - वो जल्लाद जो अब तक 5 लोगों को फांसी दे चुके हैं.
देखिए पवन का Interview - वो जल्लाद जो अब तक 5 लोगों को फांसी दे चुके हैं.