Gyanvapi Case: Godse- RSS पर Muslim धर्मगुरु Tauqeer Raza Khan की बातें सुनकर आप चौंक जाएंगे!?
ABP Live | 23 May 2022 04:45 PM (IST)
देश में फिलहाल चल रही हिंदू-मुस्लिम डिबेट के बीच वरिष्ठ पत्रकार रविकांत ने बरेली के मौलाना Tauqeer Raza Khan से की है खास बातचीत. इस दौरान मौलाना तौकीर ने मोहम्मद अली जिन्ना से लेकर महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को लेकर कई तरह के खुलासे किए हैं. मुस्लिम धर्म गुरु तौकीर रज़ा खान ने अनकट से बातचीत करते हुए ये दावा किया है कि जिन्ना के पिता और उनका पूरा खानदान हिंदू था. वहीं गोडसे के बारे में उनका दावा है कि महात्मा गांधी के कत्ल से पहले गोडसे का ख़तना किया गया था. मौलाना तौकीर ने बताया कि कैसे जो हालात आज़ादी के वक्त थे वो आज भी बने हुए हैं. देखिए Uncut पर उनकी ये खास बातचीत.