Bollywood में काम नहीं मिलने पर क्या करती थीं Neena Gupta?
ABP News Bureau | 25 Aug 2020 02:03 PM (IST)
नेटफिल्स पर 28 अगस्त को नीना गुप्ता और उनकी बेटी मसाबा गुप्ता की वेब सीरीज मसाबा मसाबा रिलीज हो रही है. क्या है इस वेब सीरीज में और कैसे इस बार मां-बेटी अपने रियल लाइफ करेक्टर को प्ले कर रही हैं, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.