2021 में टोनी कक्कड़ के सबसे ख़राब और बढ़िया गाने
ABP Live | 31 Dec 2021 06:37 PM (IST)
टोनी कक्कड़ अक्सर अपने गानों को लेकर इंटरनेट पर ट्रोल होते रहते हैं. अपने गानों में वो संगीत भी ख़ुद देते हैं, और बोल भी ख़ुद ही लिखते हैं. एक ही शब्द या वाक्य को दोहराना करना उनका अंदाज़ है लेकिन यही बात जहाँ उनके फैंस को बहुत पसंद आती है वहीं उनके आलोचकों को बेहद बुरी लगती है. 2021 में भी टोनी कक्कड़ ने बहुत से गाने रिलीज़ किए. इस वीडियो में अभिषेक मनचंदा(Abhishek Manchanda) बता रहे हैं टोनी कक्कड़ के सबसे अच्छे और ख़राब गाने.