क्या Lithium के भंडार की वजह से China कर रहा है Taliban का समर्थन? | Uncut
ABP News Bureau | 12 Sep 2021 11:09 PM (IST)
Afghanistan पर Taliban का कब्जा होने के बाद हर तरफ Taliban द्वारा की जा रही हिंसा और दमन की बात हो रही है लेकिन Afghanistan से जुड़ी एक खबर ऐसी भी है जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि अफगानिस्तान में Lithium के साथ Minerals का इतना बड़ा भंडार मौजूद है जिससे पूरे World का climate crisis दूर हो सकता है. यही नहीं अगर Afghanistan के इस भंडार का सही ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो Electric Cars के Price भी कम हो सकते हैं. लेकिन अफगानिस्तान के इस भंडार पर China की नज़र पड़ चुकी है और यही कारण है कि Xi Jinping इस वक्त Afghanistan में इतनी दिलचस्पी ले रहे हैं.