महाराष्ट्र में क्यों नाराज हुई शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने वाली सपा?
एबीपी न्यूज़ | 04 Mar 2021 09:24 PM (IST)
महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की महाविकास अघाड़ी सरकार को समाजवादी पार्टी भी बाहर से समर्थन दे रही है. लेकिन शिवसेना मुखिया और सीएम उद्धव ठाकरे ने विधानसभा में बीजेपी को घेरने के चक्कर में कुछ ऐसा कह दिया कि उनको समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक अबु आज़मी नाराज हो गए. उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस सरकार के सभी मुस्लिम मंत्रियों को इस्तीफा दे देना चाहिए. हालांकि सपा नेता की इस नाराजगी से सीएम उद्धव की कुर्सी को कोई खतरा नहीं है. इस पूरे मामले को विस्तार से बता रहे हैं पश्चिम भारत संपादक जीतेंद्र दीक्षित.