बुलेट ट्रेन के लिए ज़मीन क्यों नहीं दे रहा महाराष्ट्र, कैसे पूरा होगा प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट?
एबीपी न्यूज़ | 23 Dec 2020 07:28 PM (IST)
क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट यानि कि बुलेट ट्रेन का सपना साकार नहीं हो पाएगा. ये सवाल इसलिए है, क्योंकि इस प्रोजेक्ट को अब तक जितनी ज़मीन चाहिए थी, वो मिल नहीं पाई है. ये बुलेट ट्रेन चलनी है गुजरात के अहमदाबाद से महाराष्ट्र के मुंबई तक, जिसके लिए सॉफ्ट लोन दिया है जापान ने. लेकिन इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड को ज़मीन चाहिए. गुजरात के किसानों को तो सरकार ने किसी तरह से मना लिया और वहां करीब 90 फीसदी तक ज़मीन का अधिग्रहण हो गया. लेकिन महाराष्ट्र में किसानों के विरोध की वजह से ज़मीन का अधिग्रहण नहीं हो पा रहा है. इस प्रोजेक्ट को दिसंबर 2023 तक पूरा होना था, लेकिन ज़मीन न मिलने और महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की सरकार की ओर से इस प्रोजेक्ट का विरोध करने की वजह से डेडलाइन तक प्रोजेक्ट का पूरा होना संभव नहीं लग रहा है. देखिए पश्चिम भारत संपादक जीतेंद्र दीक्षित की ये खास रिपोर्ट.