Lockdown: मुंबई में मजदूरों ने घर पहुंचने के लिए जो किया वो कभी किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा ! | ABP Uncut
ABP News Bureau | 16 May 2020 10:36 PM (IST)
कोरोना के कारण देशभर में लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन में सबसे ज़्यादा दर्द देने वाला है मजदूरों का पलायन और उनकी भूख. किसी शायर ने सही ही लिखा है, 'दिन भर चलेगा रंग, मिलेगा न कोई काम, मज़दूर ग़मज़दा है बहुत कल की फ़िक्र में'. मुम्बई से पलायन करने वाले मज़दूरों का भी यही हाल है. वो अपने आज से ज़्यादा आने वाले कल को लेकर परेशान हैं, इसलिए मुम्बई छोड़कर घर जाने के लिए सड़कों पर निकल चुके हैं. फैक्ट्रियां बन्द हैं तो रोजगार नहीं मिल रहा है. रोजगार नहीं मिल रहा है, तो खाने की समस्या हो रही है. मुम्बई के कल्याण फाटा में जमा मजदूर बस इस उम्मीद में हैं कि घर जाने के लिए कोई ट्रक मिल जाए और वो अपने घरों को जा सकें. उनके पास घर जाने के लिए पैसे तक नहीं हैं. पैसों के लिए महिला मज़दूरों ने जेवर तक बेच दिए हैं. अगर देखा जाए तो 2008 के बाद मुम्बई से प्रवासी मज़दूरो का ये सबसे बड़ा पलायन है. एबीपी न्यूज़ के पश्चिम भारत संपादक जीतेंद्र दीक्षित ने मुम्बई से पलायन कर रहे मजदूरों के साथ एक रात बिताई. देखिए उनकी ये रिपोर्ट.