Lockdown के बीच कैसे टला महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का सियासी संकट ? | ABP Uncut
ABP News Bureau | 11 May 2020 11:09 PM (IST)
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विधान परिषद सदस्य (MLC) बनने का रास्ता साफ हो गया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे निर्विरोध विधान परिषद सदस्य (MLC)) बनने वाले हैं क्योंकि कांग्रेस अपना एक उम्मीदवार हटाएगी। दरअसल, इससे पहले कांग्रेस की ओर से राजेश राठोड़ और राजकिशोर मोदी के नामों की घोषणा बतौर उम्मीदवार की गई है। इससे सत्ताधारी महाविकास आघाडी के आपसी समीकरण बिगड़ गए थे। बाद में कांग्रेस ने एक उम्मीदवार का नाम वापस लेने का एलान किया है. राज्य में 21 मई को विधान परिषद का चुनाव होना है। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए मई महीने के भीतर विधान परिषद का सदस्य बनना जरूरी हो गया था, वरना उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ता