मुंबई पुलिस को लेकर पूर्व डीजीपी डी. शिवानदंन ने कर दिए कई बड़े खुलासे
एबीपी न्यूज़ | 27 Mar 2021 07:39 PM (IST)
महाराष्ट्र के Former DGP D. Sivanandhan ने Mumbai Police में चल रहे मौजूदा घटनाक्रम को लेकर कहा कि एक वक्त था जब उल्टे गृहमंत्री आधिकारिक तौर पर Underworld से लड़ने की खातिर हमको लाखों रुपया दिया करते थे. अपराधी राजनेता बन गए और उन्होंने Encounter Specialist अफसरों का इस्तेमाल करना शुरू किया. इसीलिए आज एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अधिकारी इतने ताकतवर बन गए हैं. मुंबई पुलिस की वर्तमान स्थिति के लिए पुलिस महकमे की लीडरशिप जिम्मेदार है. बता दें कि शिवानंदन 90 के दशक के आखिर में मुंबई क्राइम ब्रांच के चीफ थे. उनके कार्यकाल में दाऊद, छोटा राजन और अबू सलेम गिरोह समेत कई गिरोहों के 238 गैंगस्टर एनकाउंटर में मारे गए थे. मुंबई अंडरवर्ल्ड को खत्म करने का क्रेडिट डी शिवानंदन को ही दिया जाता है. देखिए जीतेंद्र दीक्षित की ये रिपोर्ट