महाराष्ट्र में बीजेपी शुरू करेगी ऑपरेशन लोटस, क्या गिर जाएगी उद्धव सरकार? ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 25 Nov 2020 07:00 PM (IST)
महाराष्ट्र में बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री राव साहेब दानवे ने पिछले दिनों एक बयान दिया था. इस बयान में दानवे ने कहा था कि अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार बनने वाली है, कार्यकर्ता तैयार रहें. दानवे के इस बयान ये संकेत मिलने लगे हैं कि बीजेपी फिर से महाराष्ट्र में ऑपरेशन लोटस शुरू करने वाली है. हालांकि उद्धव सरकार का कार्यकाल एक साल पूरा होने में थोड़ा वक्त बचा है. इस एक साल से दौरान कई बार कयास लगाए गए कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी की सरकार गिर सकती है, क्योंकि गठबंधन में शामिल तीनों पार्टियां यानी कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच कलह चल रही है. हालांकि सरकार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. लेकिन अब बीजेपी के कद्दावर नेता राव साहेब दानवे के इस बयान के बाद कि बीजेपी ने सरकार बनाने की तैयारी पूरी कर ली है, इस बात के कयास फिर से लगाए जा रहे हैं कि उद्धव सरकार अब चंद दिनों की मेहमान है और बीजेपी ऑपरेशन लोटस के जरिए इस सत्ता परिवर्तन को अंजाम देगी. तो क्या है ये पूरा मामला, क्या है महाराष्ट्र का गणित और कैसे ऑपरेशन लोटस के जरिए सरकार बनाती रही है बीजेपी, समझाने की कोशिश कर रहे हैं एबीपी न्यूज़ के पश्चिम भारत संपादक जीतेंद्र दीक्षित.