कौन से केस वापस लेंगे Uddhav Thackeray, जो Fadanvis सरकार में दर्ज हुए थे ?| ABP Uncut Explainer
ABP News Bureau | 04 Dec 2019 08:57 PM (IST)
महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री हैं उद्धव ठाकरे. उनकी कैबिनेट में मंत्रियों ने शपथ तो ले ली है, लेकिन अभी तक किसी को विभाग नहीं मिला है. ऐसे में सारे फैसले खुद उद्धव ठाकरे ही कर रहे हैं. और इसी कड़ी में उद्धव ठाकरे ने वो सारे केस वापस लेने का फैसला किया है, जो अलग-अलग प्रदर्शनों के दौरान फडणवीस सरकार ने दर्ज करवाए थे. इनमें भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के अलावा उन लोगों के भी नाम शामिल हैं, जिन्होंने आरे के जंगलों को काटे जाने का विरोध किया था और उसके बाद उनपर केस दर्ज हुआ था. उद्धव ठाकरे ने कौन से केस वापस लिए हैं और वो भविष्य में और कौन से केस वापस लेने जा रहे हैं, बता रहे हैं एबीपी न्यूज़ संवाददाता जीतेंद्र दीक्षित.