26/11 मुंम्बई आतंकी हमला: कैसे ज़िंदा पकड़ा गया था पाकिस्तानी आतंकी अजमल कसाब ?
एबीपी न्यूज़ | 26 Nov 2020 09:00 PM (IST)
मुबंई पर हुए आतंकी हमले को 12 साल बीत चुके हैं. इस आतंकी हमले में 9 आतंकियों को पुलिस और एसपीजी के जवानों ने मार दिया था, जबकि एक आतंकी कसाब को ज़िंदा पकड़ा गया था. कसाब को ज़िंदा पकड़ने का फैसला मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर संजय गोविलकर का फैसला था, जिन्होंने गोली लगने के बाद भी ये सोचा कि अगर आतंकी ज़िंदा पकड़ा जाता है तो पूरे वारदात का खुलासा हो सकेगा. और यही हुआ भी. पता चला कि हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था. बाद में कसाब को फांसी भी हो गई. लेकिन गोली लगने के बाद भी संजय गोविलकर ने कैसे ये फैसला लिया और कैसे इतने बड़े आतंकी हमले के बाद कसाब को ज़िंदा पकड़ा जा सका, खुद बता रहे हैं इंस्पेक्टर से एसीपी के पद पर प्रमोट हो चुके संजय गोविलकर, जिनसे बात की है एबीपी न्यूज़ के पश्चिम भारत संपादक जीतेंद्र दीक्षित ने.