क्या कोविड कैपिटल बनने की ओर बढ़ रही Mumbai, हर रोज बढ़ रहा Omicron लगाएगा फिर से Lockdown?
ABP Live | 27 Dec 2021 08:16 PM (IST)
क्या मुम्बई फिर एक बार कोविड कैपिटल बनने की ओर बढ़ रही है. ये सवाल इसलिए क्योंकि हर दिन कोविड मरीजों के आंकड़ों में बेतहाशा बढ़त हो रही है. मुंबई में ओमिक्रॉन के मरीज भी हर रोज बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में आशंका एक और लॉकडाउन की भी है, क्योंकि मुंबई में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. साल 2020 में जब कोरोना की पहली लहर आयी थी तब इस महामारी की मार सबसे ज्यादा मुम्बई पर ही पड़ी थी. लेकिन दूसरी लहर के दौरान सख्ती और लॉकडाउन की वजह से मुंबई उस भयानक तबाही से बच गई, जो दिल्ली और उत्तर प्रदेश में लाशों की कतारों के रूप में सामने आई थी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि अगर ऑक्सीजन की मांग प्रतिदिन 850 मिट्रिक टन हो जाती है तो लॉकडाउन लगाया जा सकता है. मुंबई के हालात पर देखिए जीतेंद्र दीक्षित की ये खास रिपोर्ट.