क्या Politics में Re-Entry करेंगी Bal Thackeray की बहू Smita Thackeray, Shiv Sena पर क्या होगा असर?
ABP Live | 27 Jul 2022 07:05 PM (IST)
महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे नाम के परिवार से जो लोग हमेशा चर्चा में रहे हैं, वो हैं बालासाहब ठाकरे, उद्धव ठाकरे, राज ठाकरे और आदित्य ठाकरे. लेकिन 90 के दशक में एक और ठाकरे के नाम की तूती महाराष्ट्र की राजनीति में बोलती थी. ये ठाकरे एक महिला थीं जिनका नाम था स्मिता ठाकरे. कौन थीं स्मिता ठाकरे, राजनीति में क्यों था इनका रसूख और फिर अचानक ये खबरों से कैसे गायब हो गईं और क्यों महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाक़ात के बाद ये फिर ख़बरों में हैं, बता रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित.