जिसे 2015 में दफनाया गया था उस याक़ूब मेमन की कब्र को लेकर अब क्यों मचा बवाल?
ABP News Bureau | 08 Sep 2022 08:15 PM (IST)
Yakub Menon की कब्र को लेकर विवाद हो रहा है. 30 जुलाई 2015 को मेमन को नागपुर में फांसी की सज़ा दी गई थी. उसके बाद मेमन को जिस जगह दफनाया गया था उसे लेकर विवाद हो रहा है. दरअसल, हुआ ये है कि कब्र के आस-पास ख़ास तरह की सजावट की गई है. इसी को लेकर विवाद हो रहा है. पूरा मामले को विस्तार से बता रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित.