Tipu Sultan का Mumbai से है सवा 2 सौ साल पुराना Connection, जानिए क्यों मचा है Maharashtra में बवाल?
मुंबई में इन दिनों 18वीं सदी में मैसूर के शासक टीपू सुल्तान के नाम पर बवाल मचा हुआ है. शहर के मलाड इलाके से कांग्रेस पार्टी के एक नेता हैं. इनका नाम असलम शेख है. शेख महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार में मंत्री हैं. मंत्री असलम शेख ने 26 जनवरी को एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उदघाटन किया. वैसे तो मंत्री-नेता ऐसे उद्घाटन करते रहते हैं. लेकिन यहां ख़ास बात ये है कि जिस कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया गया है. उसका नाम टीपू सुल्तान के नाम पर रखा गया है. इसी को लेकर बवाल शुरू हो गया है. बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद ने इस नामकरण पर ऐतराज जताया. उनके मुताबिक टीपू सुल्तान हिंदुओं का कातिल थे और उन्होंने कई मंदिर तुड़वाये थे. इसी से जुड़ी एक घटना के दौरान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाहर पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत भी हो गयी और पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. इसके बाद भी बवाल थम नहीं रहा.