Maharashtra: Vande Mataram पर राजनीति और विरोध करने वालों को इस शख्स का Video देखना चाहिए
ABP Live | 05 Oct 2022 05:11 PM (IST)
हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने वंदे मातरम को सभी सरकारी अधिकारियों के लैंडलाइन और मोबाइल फोन पर 'हेलो' के बजाय एक प्रारंभिक क्रिया के रूप में उपयोग करने के लिए जीआर (सरकार आदेश) जारी किया था. इससे पहले अगस्त के महीने में महाराष्ट्र (Maharashtra) के संस्कृति मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सरकारी कर्मचारियों को फोन कॉल पर हेलो के बजाय 'वंदे मातरम' (Vande Mataram) बोलने का आदेश दिया था. वहीं दूसरी तरफ सरकार के इस आदेश को लेकर विरोध और राजनीति भी शुरू हो चुकी है. ऐसे में इस वीडियो के जरिए अनकट पर मिलिए उस शख्स से जो करीब 40 साल से 'हेलो' के बजाय वंदे मातरम को एक प्रारंभिक क्रिया के रूप में इस्तेमाल कर रहा है, देखिए ये रिपोर्ट