महाराष्ट्र के अमरावती में कैसे भड़का हिंसा, जानिए पूरी कहानी | Uncut
ABP News Bureau | 13 Nov 2021 09:09 PM (IST)
पिछले महीने त्रिपुरा में हुई हिंसा के खिलाफ महाराष्ट्र के अमरावती में प्रदर्शन हो रहे हैं. शुक्रवार को कुछ संगठनों के विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ अज्ञात व्यक्तियों की ओर से दुकानों पर पथराव करने के बाद इलाके के कई हिस्सों में तनाव फैल गया. इस घटना को लेकर आज बीजेपी ने बंद बुलाया है. बंद के दौरान हिंसा की कई घटनाएं हुईं. जिसके बाद एनसीपी नेता और महाराष्ट्र में मंत्री नवाब मलिक ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है. क्या है पूरा मामला बता रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित.