मुंबई में दहशत का कारण बन चुके अंडरवर्ल्ड पर कैसे भारी पड़े थे भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे?
जीतेंद्र दिक्षित, एबीपी न्यूज | 12 Dec 2021 08:29 PM (IST)
किस्सा बीजेपी (BJP) के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे (Gopinath Munde). वैसे तो मुंडे के जीवन से जुड़ी कई दिलचस्प कहानियां और किस्से हैं, लेकिन इस वीडियो में बात होगी मुंबई अंडरवर्लड के खात्में में गोपीनाथ मुंडे की भूमिका को लेकर, जानिए कैसे मुंबई का दहशत का कारण बन चुके अंडरलवर्ल्ड और माफियाओं पर भारी पड़े थे गोपीनाथ मुंडे, बता रहे हैं जीतेंद्र दीक्षित