Gujarat: Bet Dwarka में अवैध मजार पर चला Bulldozer तो चुनावी मुद्दा बनी भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका
ABP Live | 14 Nov 2022 08:42 PM (IST)
कृष्ण की नगरी द्वारका में हुए अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर भी अब गुजरात चुनाव में एक मुद्दा बन गया है. दरअसल बेट द्वारका को भगवान श्रीकृष्ण की नगरी माना जाता है. ये टापू अरब सागर में मौजूद कच्छ की खाड़ी में आता है और यहां ओखा कस्बे से नौका के जरिये ही पहुंचा जा सकता है. ये इलाका सुरक्षा के लिहाज से बेहद संवेदनशील है. क्योंकि यहीं पर नौसेना और कोस्ट गार्ड के भी केंद्र हैं. और इस इलाके में पिछले कुछ दिनों में ऐसी अवैध मजारें बन गईं, जिन्हें बनाने वाले का किसी को पता भी नहीं चला. और सबसे खास बात ये कि इन मजारों से नौसेना और कोस्ट गार्ड के केंद्र पर नजर रखी जा सकती थी. लेकिन अब पुलिस ने इन्हें ध्वस्त कर दिया है. देखिए बेट द्वारका से जीतेंद्र दीक्षित की ये खास रिपोर्ट.