Gujarat Election: India-Pak बंटवारे के Villain Jinnah के गांव वालों ने BJP-AAP-Congress पर क्या बोला
जितेंद्र दीक्षित, एबीपी न्यूज | 21 Nov 2022 08:18 PM (IST)
जिस गुजरात में इन दिनों चुनावी संग्राम छिड़ा है उसी गुजरात में पाकिस्तान के जनक मुहम्मद अली जिन्ना का गांव भी है. जिन्ना का जन्म तो कराची में हुआ लेकिन बचपन के कुछ साल इस गांव में बीते. वहीं करोड़ो रुपयों का शेयर घोटाला करने वाला बिग बुल हर्षद मेहता भी इसी गांव का था. ऐसे में अनकट की ये चुनावी यात्रा पहुंची जिन्ना के गांव पानेली मोटी में, इस वीडियो के जरिए जानिए कैसी चल रही है चुनाव की तैयारी, बीजेपी-आप और कांग्रेस पर लोगों ने क्या कहा. जानने के लिए देखिए ये वीडियो